आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Monday, March 29, 2010

छतहार के होली गीत 12


सुमिरों सरोसती हरे-हरे
सुमिरों सरोसती हरे-हरे
हरि गुण गाए,गोविंद गुण गाए
सुमिरों सरोसती हरे-हरे
पहले सुमिरों मात-पिता को
पहले सुमिरों मात न रे
जिसने जनम दियो हैं आज
हरि गुण गाए, गोविंद गुण गाए
सुमिरों सरोसति हरे-हरे
दूजे सुमिरों धरति मात
दूजे सुमिरों धरति न रे
जिन पर धरे हैं आज
हरि गुण गाए,गोविंद गुण गाए
सुमिरों सरोसति हरे-हरे
तीसरे सुमिरों गुरू अपने को
तीसरे सुमिरों गुरू न रे
जिसने ज्ञान दियो हैं आज
हरि गुण गाए,गोविंद गुण गाए
सुमिरों सरोसती हरे-हरे
सौजन्य- श्री विजय कुमार मिश्र

1 comment: