आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Friday, June 25, 2010

दिग्विजय सिंह 1955-2010

चला गया एक कद्दावर नेता
बांका का विकास पुरूष नहीं रहा
फिक्की को संबोधित करते दिग्विजय सिंह
दिग्विजय बाबू ने कहा अलविदा
खो गया हमारा चहेता
डिस्क्लेमर - तस्वीरों विभिन्न साइटों से ली गई है। ये व्यावसायिक उपयोग के लिए नहीं है। अगर कोई कॉपीराइट का मामला बनता हो तो आपत्ति दर्ज कराने पर तस्वीरें हटा ली जाएंगी।- मॉडरेटर

1 comment: