आपसे निवेदन
आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
Thursday, April 22, 2010
छतहार में स्वास्थ्य समिति का गठन
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्राम पंचायत की स्वास्थ्य समिति का गठन किया गया है। उपमुखिया श्रीमती रंजिता शर्मा समिति की अध्यक्ष बनाई गई हैं। अध्यक्ष रंजिता शर्मा और एएनएम ललित कुमारी के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक में संयुक्त खाता खोला गया है। समिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक राजस्व ग्रामवार 10-10 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि का इस्तेमाल ग्रामीण स्वच्छता (जिसके तहत नालियों की सफाई, जलजमाव वाले जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, टूटे-फूटे नालियों की छोटी-मोटी मरम्मती, जमा कूड़ों को हटाना आदि), मानदेय पर मान्यता प्राप्त डॉक्टरों की सेवा लेकर आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य जांच में किया जाएगा। सभी क्षेत्रीय वार्ड सदस्य अपने-अपने राजस्व ग्राम के कार्यों में प्रतिनिधि हैं। इसके साथ आंगनबाड़ी सेविका को भी समिति में रखा गया है। आपको बता दें कि छतहार में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र पिछले १५ साल से कार्यरत है, जिसमें दो एएनएम की पदस्थापना स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। इसके अतिरिक्त छह आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रवार छह आशा भी पिछले चार सालों से कार्यरत है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तरकी की ओर पहला कदम ?
ReplyDeleteछतहार तरक्की कर रहा है। ढेर सारी शुभकामनाएं।
ReplyDelete