आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Friday, October 29, 2010

चुनाव पूर्व मुखियाजी का संदेश

एक नवंबर को अमरपुर विधानसभा और बांका लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण चुनाव के संचालन के लिए दूसरे मतदान केंद्रों की तरह छतहार पंचायत में भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर मुखिया श्री मनोज कुमार मिश्र पंचायत के लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है। छतहार ब्लॉग को भेजे वीडियो संदेश में श्री मिश्र ने कहा है कि मतदाताओं को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे पंचायत की छवि को बट्टा लगे। पेश है मुखिया जी का वीडियो संदेश।

1 comment: