आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Sunday, August 29, 2010

आधा छतहार अंधेरे में

दोस्तो, पिछले कुछ समय से आपका ब्लॉग अपडेट नहीं हो पा रहा है, इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। दरअसल, इसकी एक बड़ी वजह बिजली है। पिछले करीब एक हफ्ते से आधा छतहार अंधेरे में डूबा हुआ है। गांव का एक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है, जिससे राजपूत टोला, भूमिहाल टोला, शाकद्वीपीय बिचला टोला में बिजली नहीं है। इस वजह छतहार की तस्वीरें और खबरें मिलनी बंद हो गई हैं। छतहार के मुखिया श्री मनोज कुमार मिश्र के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर के मरम्मत या उसे बदलने वाली कोशिशें जारी हैं। इसकी खबर बिजली विभाग को भी कर दी गई है, लेकिन टीआरडब्ल्यू में फिलहाल कोई ट्रांसफॉर्मर नहीं है इस वजह से इसमें दिक्कत आ रही है। आपको बता दें कि ट्रांसफॉर्मर से संबंधित काम टीआरडब्ल्यू ही देखती है।

No comments:

Post a Comment