आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
Tuesday, August 24, 2010
ये राखी बंधन है ऐसा
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामपिबन्धनामि रक्षे मा चल मा चल॥ छतहार के सभी भाई-बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। अगर कोई पाठक रक्षाबंधन पर अपनी यादें या तस्वीरें शेयर करना चाहें तो हमें लिख भेजें। ई-मेल पता ब्लॉग की शुरुआत में ही है। हमें छाप कर प्रसन्नता होगी।
अच्छी पोस्ट-आपको श्रावणी पर्व की हार्दिक बधाई
मिलिए लांस नायक वेदराम! से
बहुत खूब .. आपको भी रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!
ReplyDelete