आपसे निवेदन
आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
Friday, August 13, 2010
मुकेश के घर गूंजी किलकारी
पूरे गांव की सेहत का ख्याल रखने वाले मुकेश कुमार मिश्र के घर फिर गूंजी किलकारी। गुरुवार रात ८ बजे उन्हें पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। इससे पहले मुकेश एक बेटी के पिता थे। फोन पर मिली जानकारी के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। छतहार ब्लॉग की तरफ से मुकेश परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment