आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Saturday, July 31, 2010

बोल बम

श्रावणी मेला शुरू हो चुका है। सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथधाम तक हर तरफ भगवा छटा बिखरी हुई है। रोशन मिश्र के सौजन्य से हम श्रावणी मेले की चंद तस्वीरें लेकर आए हैं।
बहुत चल लिया... थोड़ा आराम हो जाए।
कांवड़ मार्ग में कांवड़ रखने का भी पर्याप्त इंतजाम रहता है
रंग बिरंगे कांवड़
श्रावणी मेले के बहाने सरकारी प्रचार.... बढ़िया है
कई कांवड़िये पूरा इंतजाम साथ लेकर चलते हैं

2 comments:

  1. आभार तस्वीरों का.

    ReplyDelete
  2. एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आप को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
    आपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं

    ReplyDelete