आपसे निवेदन
आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
Saturday, July 10, 2010
विषहरी पूजा मंगलवार को
आज ढोल बजने के साथ ही विषहरी पूजा की उलटी गिनती शुरू हो गई। विषहरी पूजा मंगलवार यानी 13 जुलाई को है। हर साल पूजा से कुछ दिन पहले ढोल बजाने का नियम है। ढोल बजने के बाद गांव में किसी का शादी-विवाह नहीं हो सकता है। पूजा के दिन गांव को पहले बांधा जाता है और इसके बाद बकरों की बलि दी जाती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
शानदार पोस्ट
ReplyDeleteजानकारी का आभार.
ReplyDeleteविषहरी पूजा के कुछ दिन पहले पुरे गांव को मन्त्र से बंधा जाता है ठीक कुछ दिनों के बाद विषहरी पूजा होता है / विषहरी पूजा के दिन पूजा के बाद बकरों की बलि दी जाती है /
ReplyDeleteSamay per jaankari mila bahut achha laga.mujhe yaad hai ki har saal gaon bandhne ka kaarya DEVO CHOUDHURY karte the,sabse taarif ki baat hai ki pure chhathar ka parameter teji se daudte hue akshat chhitna,aur har saal halki baris jarur hoti hai jisme fisalne ka der lekin bina ruke yah karya maa Bishhari ki mahatwa se pura hota hai.
ReplyDeleteFir Katkin baba ka kirtan,pata nahin aabhi sabhi log kitna aanand lete hain.
Samachar jaankar bahut khushi hui.
Manoj Mishra
Begusarai
Bihar