आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Sunday, May 30, 2010

मिलिये छतहार के टॉपर से

छतहार से अच्छी खबर। मैट्रिक परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। इस बार छतहार के टॉपर रहे शशिकांत मिश्र सुपुत्र प्रो. रजनीकांत मिश्र। आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर के छात्र शशि ने ५०० में ४०६ अंक हासिल किए। इसी तरह प्रेम कुमार पुत्र श्री प्रीतम राय ने ५०० में ३९८ अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास की। हम शशि और प्रेम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

3 comments:

  1. Congratulations Shashi & Prem

    Keep it up

    Manoj Mishra
    Uttar Tola
    Chhathar
    9934193963

    ReplyDelete
  2. मैट्रिक परीक्षा पास किये सभी छात्र को हार्दिक बधाई हो.

    ReplyDelete
  3. मैट्रिक परीक्षा पास किये सभी छात्र को हार्दिक बधाई हो.

    ReplyDelete