आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Wednesday, March 12, 2014

छतहार में सुमन दीदी का प्रवचन

मित्रों, छतहार में इन दिनों मशहूर कथावाचिका सुमन दीदी का प्रवचन चल रहा है। इस मौके पर विभिन्न तरह की झांकियां भी निकाली जा रही हैं। पेश हैं चंद तस्वीरें।

 ऊपर की तस्वीर कृष्ण जन्म लीला की है। दाहिनी तरफ मां यशोदा की भूमिका में श्रीमती अनीता मिश्रा।
बायीं की तस्वीर बलदेव जी की है जो टोकरी में कन्हैया को लेकर जा रहे  हैं।

कृष्ण जन्म कथा सुनने उमड़ी भारी भीड़।

मशहूर कथा वाचिका सुमन दीदी (बायीं तस्वीर)

बलदेव जी (दाएं)

No comments:

Post a Comment