आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Sunday, August 4, 2013

बेटी की पुकार

मित्रों, छतहार के मशहूर गायक श्री मनोज मिश्र और कवयित्री श्री आरती मिश्रा की सुपुत्री सुश्री निभा की कविता ब्लॉग पर पेश करते हुए अति प्रसन्नता हो रही है। आपसे अनुरोध है कि कविता के नीचे अपनी बहुमूल्य टिप्पणी देकर बाल प्रतिभा को प्रोत्साहित करें।
1
क्यों मार देते हो हमें
क्या किया है हमने पाप
पुण्य बनकर ही आयेंगे
क्यों लेते हो सर पे पाप||
2
हम तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल ही करेंगे
बेटों की तरह नहीं लडेंगे
चाहे हम दो हों या चार
बंटवारे के लिये नहीं लडेंगे||
3
जिस डर से मारते हमें
उस डर को हम हटायेंगे
केवल हमें शिक्षित करो
दहेज प्रथा भी मिटाएंगे ||
4
जिस घर में भी हम जायेंगे
उस घर को स्वर्ग बनायेंगे
ये भी तो सोचो किसी घर का
हम वंश भी बढ़ाएंगे ||
5
हर रिश्ते को निभाएंगे
हर मोड़ पर मुस्कायेंगे
फूल चाहे कांटे मिले राहों में
हम हंस कर चलते जायेंगे||
6
बेटा आखिर आया कहाँ से
किसी की बेटी ने ही तो जन्म दिया
जब बेटियाँ नहीं बचाओगे तो
माँ कहाँ से पाओगे ||
7
अब भी समय है सम्हल जाओ
बरना फिर पछताओगे
मैं फिर कहती हूँ यदि
बेटी नहीं बचाओगे तो माँ कहाँ से पाओगे
माँ कहाँ से पाओगे ||
निभा मिश्रा
छतहार ,जिला- बांका, बिहार
कक्षा - दसवीं
डी..वी.पब्लिक स्कूल,बेगूसराय, बिहार

No comments:

Post a Comment