छतहार से एक दुखद खबर है। मंगलवार को वहां सड़क हादसे में 16 साल की एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा छतहार से सटे गांव अठमनिया की थी। गांव में श्री बेचन शुक्ल के किराना दुकान के पास छात्रा किसी का इंतजार कर रही थी, तभी पास से गुजर रहे पिकअप वैन में उसका दुपट्टा फंस गया। वैन की रफ्तार तेज थी लिहाजा वो गाड़ी के साथ खिंच गई और उसका सिर वैन के पहिये के नीचे आ गया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छतहार के इतिहास में सड़क हादसे में मौत का ये पहला मामला है। हादसे से छतहार पंचायत गमगीन है। गांव के मुखिया श्री मनोज कुमार मिश्र ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और वाहन चालकों को रिहाइशी इलाकों से गुजरने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। गांव वालों से भी कहा गया है कि वो सड़क के किनारे सावधानी से रहें।
आपसे निवेदन
आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
No comments:
Post a Comment