आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Tuesday, February 8, 2011

मंत्री जी का छतहार में गर्मजोशी से स्वागत

तीन फरवरी को स्वास्थ मंत्री श्री अश्विनी चौबे का आगमन छतहार में हुआ। श्री चौबे स्वास्थय चेतना यात्रा के सिलसिले में छतहार आए थे। हालांकि श्री चौबे काफी देरी से रात के नौ बजे छतहार पहुंचे लेकिन छतहार की जनता ने ठंड के बावजूद उनका स्वागत गर्मजोशी से किया।
उनका कार्यक्रम रात के नौ से बारह बजे तक चलता रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण सभा में डटे रहे। श्री चौबे ने इसे अपनी खुशकिस्मति बताई और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने छतहार से अपने पुराने संबंधों को भी याद किया। उनके पूर्वज छतहार के ही थे। उनके फूफा श्री हलधर तिवारी भी छतहार के ही थे जिनके कंधों पर बैठकर वो घूमा करते थे। उन्होंने अपने बचपन के दिनों की याद को छतहार वाशियों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि छतहार हमेशा से विद्वान और गुणी जनों की धरती रही है।
मंत्री जी का कार्यक्रम ग्रामीण गुड्डू तिवारी (पुत्र विद्याधर तिवारी) के प्रयास से हो पाया। सभा के अंत में अतिथियों को रात्री भोज दिया गया जिसे अतिथियों ने सराहा।

No comments:

Post a Comment