आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Thursday, November 25, 2010

अमरपुर में जनार्दन, तारापुर में नीता

बिहार में नीतीश कुमार की जो सुनामी चली उसका असर अमरपुर और तारापुर पर भी साफ देखा गया। अमरपुर में जहां जेडीयू के जनार्दन मांझी ने परचम लहराया, वहीं आरजेडी के शकुनी चौधरी अपने गढ़ तारापुर में मात खा गए।
अमरपुर में उम्मीदवारों की स्थिति
जनार्दन मांझी (जेडीयू) 47300
सुरेंद्र प्रसाद सिंह (आरजेडी) 29293
राकेश कुमार सिंह (कांग्रेस) 9583
अनिल कुमार सिंह (लोकतांत्रिक समता दल) 7898
बेबी देवी (झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक) 5160
मनोज आजाद (एनसीपी) 3776

सैयद आलमदार हुसैन (निर्दलीय) 3667
विनोद कुमार (लोकतांत्रिक सवर्ण समाज पार्टी) 3049
केदार प्रसाद सिंह (एसजेपी राष्ट्रीय) 1785
रमेश कुमार चौधरी (जेडीएस) 1143
जवाहरलाल पासवान (निर्दलीय) 1033
सुरेश पासवान (निर्दलीय) 920
अमित कुमार झा (इंडियन जस्टिस पार्टी) 840
पंकज कुमार (समाजवादी पार्टी) 545
तारापुर में उम्मीदवारों की स्थिति
नीता चौधरी (जेडीयू) 44582
शकुनी चौधरी (आरजेडी) 30704
संजय कुमार (कांग्रेस) 18282
रमन कुमार (जेएमएम) 9167
सुमित्रा देवी (जनवादी पार्टी सोशलिस्ट) 4089
राम प्रसाद साह (निर्दलीय) 3019
ओमप्रकाश साहनी (एनसीपी) 1776
श्रवण कुमार सिंह (इंडियन जस्जिस पार्टी) 1612
अशोक कुमार सिंह (निर्दलीय) 1415
नारायण यादव (एसयूसीआई) 1340
देव प्रकाश सिंह (लोकतांत्रिक समता दल) 1145
संजय कुमार सिंह (बीएसपी) 969
मनोज कुमाक मधुकर (समाजवादी पार्टी) 521
देवानंद सिंह (शिव सेना) 512

No comments:

Post a Comment