जब पूरा देश दीवाली के जश्न में डूबा हुआ था, छतहार में मातम पसरा था। दीवाली के दिन एक हादसे में गांव के दस साल के छात्र हर्ष कुमार राय की मौत हो गई। कहा जाता है कि श्री गिरीन्द्र प्रसाद राय का पुत्र हर्ष दोपहर करीब दो बजे से लापता था। घरवालों ने काफी ढूंढ़ा, नहीं लेकिन वो नहीं। तब लोगों ने सोचा कि हो सकता है कहीं खेलने निकल गया हो। लेकिन, शाम चार बजे गांव की एक महिला जब पुस्तकालय के पास गोयठा ठोंकने गई तो हर्ष को बिजली की तार से लिपटा हुआ पाया। महिला ने तुरंत शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। किसी तरह तार से हर्ष के शरीर को अलग किया गया, लेकिन तब तक हर्ष का जिस्म बेजान हो चुका था। माना जाता है कि हर्ष शौच करने गया था और बिजली की तार की चपेट में आ गया।
हर्ष के आकस्मिक निधन पर छतहार शोकाकुल है। भगवान से प्रार्थना है कि हर्ष की आत्मा को शांति मिले और उनके घरवालों को दुखों का सामना करने की शक्ति मिले।
आपसे निवेदन
आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
No comments:
Post a Comment