आपसे निवेदन
आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
Tuesday, November 23, 2010
सिंटू बाबू के घर शहनाई
छतहार से एक खुशखबर की आई है। छतहार निवासी ब्रजेश कुमार मिश्र उर्फ सिंटू बाबू का बीती रात यानी सोमवार २२ नवंबर को शुभ तिलकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। तिलकोत्सव में सिंटू बाबू के निकटतम परिजनों के अलावा सजातीय और गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। विवाह की तारीख अभी तय नहीं है। माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी या मार्च का मुहूर्त निकाला जा रहा है। छतहार ब्लॉग की तरफ से सिंटू बाबू को जिंदगी की नई पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
congratulations bhaiya
ReplyDelete