आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Wednesday, March 27, 2013

पंचायत के नाम मुखियाजी का संदेश

समस्त पंचायतवासियो।
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगो का त्योहार आपके जीवन में खुशियों के नित नए रंग लाए यही मेरी कामना है। होली के मंगल मौके पर मैं आपसे अपील करता हूं कि मस्ती और खुशी के इस त्योहार को पूरे जोश और परस्पर भाईचारे के साथ मनाएं। किसी पर जबर्दस्ती रंग ना डालें। रासायनिक और पक्के रंगों का इस्तेमाल ना करें। इससे आंखों और त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। मेरी एक और गुजारिश है। कृपया मदिरापन और नशा सेवन से बचें क्योंकि नशा सबसे बुरी लत है और नशे की वजह से होली के रंग में भंग सकता है। शुभ होली।
 

No comments:

Post a Comment