आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Wednesday, March 27, 2013

ग्राम सभा की सूचना


मित्रों, पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सभा एक अहम संस्था है। ग्राम सभा आपके अधिकार की याद दिलाता है। आपसे अपील है कि समाज के विकास और अपने अधिकार प्राप्ति के लिए इसमें अवश्य शरीक हों। ग्राम पंचायत की ग्राम सभा निम्न तिथियों को होती है:
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
8 मार्च- विश्व महिला दिवस
1 मई- मजदूर दिवस
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर- गांधी जयंती
14 नवंबर- बाल दिवस
ग्राम सभा की बैठकें उक्त तारीखों को मध्य विद्यालय छतहार में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी।
निवेदक
मनोज कुमार मिश्र
मुखिया, छतहार

No comments:

Post a Comment