आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Saturday, March 19, 2011

मुखियाजी ने नामांकन भरा

समर्थकों के भारी हुजूम के बीच मौजूदा मुखिया श्री मनोज मिश्रा ने तीन मई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया। श्री मनोज मिश्रा ने अपना नामांकन शंभूगंज में दाखिल किया। इस मौके पर छतहार, टीना, मालडा, तिलडीहा आदि गांवों से करीब पांच सौ लोग शंभूगंज पहुंचे थे। श्री मिश्र पिछले दो टर्म से मुखिया पद से निर्वाचित हो रहे हैं। इस बार वो जीत की हैट्रिक के लिए फिर मैदान में हैं।

1 comment:

  1. रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
    रहे ने कोई झोली खाली
    हमने हर झोली रंगने की
    आज है कसम खाली

    होली की रंग भरी शुभकामनाएँ

    ReplyDelete