आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Friday, March 18, 2011

छतहार में आज धुड़खेल, कल होली है

छतहार में आज धुड़खेल मनाया गया। धुड़खेल होली के एक दिन पहले खेला जाता है। इसमें लोग एक-दूसरे को धूल-मिट्टी लगाते हैं। धुड़खेल खेलने के बाद लोग निकल पड़ते हैं ढोलक,झाल,मंजीरा लेकर होली गाने।
कल होली मनाई जाएगी। दिन भर लोग रंग खेलेंगे और शाम में अबीर खेलने निकलेंगे। अबीर खेलने में जहां अपने से छोटे, हमउम्र या मित्रों को गाल में अबीर लगाते हैं वहीं बड़ों के पांव पर अबीर रख कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है। गांव के होली का अंदाज ही कुछ निराला है।

No comments:

Post a Comment