
आपसे निवेदन
आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com
Saturday, March 19, 2011
होली मुबारक हो

मुखियाजी ने नामांकन भरा
Friday, March 18, 2011
छतहार में आज धुड़खेल, कल होली है
छतहार में आज धुड़खेल मनाया गया। धुड़खेल होली के एक दिन पहले खेला जाता है। इसमें लोग एक-दूसरे को धूल-मिट्टी लगाते हैं। धुड़खेल खेलने के बाद लोग निकल पड़ते हैं ढोलक,झाल,मंजीरा लेकर होली गाने।
कल होली मनाई जाएगी। दिन भर लोग रंग खेलेंगे और शाम में अबीर खेलने निकलेंगे। अबीर खेलने में जहां अपने से छोटे, हमउम्र या मित्रों को गाल में अबीर लगाते हैं वहीं बड़ों के पांव पर अबीर रख कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है। गांव के होली का अंदाज ही कुछ निराला है।
Tuesday, March 1, 2011
मुखिया चुनाव ३ मई को
छतहार में पंचायत चुनाव ३ मई को होगा। बिहार में 20 अप्रैल से 18 मई तक होने वाले 10 चरणों के पंचायत चुनाव के लिए २१ फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी गयी थी। 24 फरवरी से प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए चुनाव प्रेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। बिहार प्रशासनिक सेवा के 127 अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार 21 पंचायतें कम होंगी। पिछले चुनाव में 8,463 पंचायतों में चुनाव हुआ था। निर्वाचन आयोग दो लाख से अधिक पदों के लिए होने वाले इस चुनाव को शातिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। राज्य सरकार ने पहले ही पंचायत चुनाव पार्टी आधार पर नहीं कराने की घोषणा कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में ही राज्य में पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित कर दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार 21 पंचायतें कम होंगी। पिछले चुनाव में 8,463 पंचायतों में चुनाव हुआ था। निर्वाचन आयोग दो लाख से अधिक पदों के लिए होने वाले इस चुनाव को शातिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। राज्य सरकार ने पहले ही पंचायत चुनाव पार्टी आधार पर नहीं कराने की घोषणा कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में ही राज्य में पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित कर दिये गये हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)