आपसे निवेदन

आप चाहे छतहार में रहते हों या छतहार से बाहर, अगर आपका रिश्ता छतहार से है तो ये ब्लॉग आपका है। हम चाहते हैं कि आप छतहार के बारे में अपनी जानकारी, अपनी भावना, अपने विचार हमसे बांटें। आप अगर छतहार से बाहर रहते हैं और जिंदगी की आपाधापी में छतहार से आपका रिश्ता टूट चुका है तो हम चाहते हैं कि आप अपने बारे में हमें जानकारी भेजें ताकि ब्लॉग में हम उसे पोस्ट कर छतहार से आपका रिश्ता जोड़ सकें। हमारा मकसद इस ब्लॉग को छतहार का इनसाइक्लोपीडिया बनाना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा कोई शख्स छतहार के बारे में अगर कोई जानकारी चाहे तो उसे अपने गांव की पक्की सूचना मिल सके। ये आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। हमें इस पते पर लिखे- hkmishra@indiatimes.com

Saturday, July 16, 2011

तीन मौतों से शाकद्वीपीय टोले में शोक

तीन दिन के भीतर तीन लोगों की मौत से छतहार के शाकद्वीपीय टोले में शोक फैल गया है। नौ जुलाई को श्री भोले मिश्र की पत्नी (पुटुक्की मिश्र की मां) का निधन हुआ। अगले रोज श्री सच्चिदानंद मिश्र भी लंबी बीमारी के बाद स्वर्ग सिधार गए। दो दिन के भीतर दो मौत के सदमे से शाकद्वीपीय समाज अभी उबरा भी नहीं था कि बोकारो से श्री महानंद मिश्र के निधन की खबर आ गई। श्री महानंद मिश्र की उम्र करीब 55 साल की थी और वो बोकारो में कार्यरत थे। छतहार ब्लॉग की तरफ तीनों मृतात्माओं को हार्दिक श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और मृतकों के घरवालों को दुख से लड़ने का साहस दे।

No comments:

Post a Comment